President Trump agreed to peaceful power transfer
President Trump agreed to peaceful power transfer

राष्ट्रपति ट्रम्प शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए हुए राज़ी

- जोई बाइडेन और कमला हैरिस 20 जनवरी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वाशिंगटन, 07 जनवरी (हि.स.) । अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जोई बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस 20 जनवरी की सुबह पूरे विधि विधान के मुताबिक़ कैपीटाल बिल्डिंग के प्रांगण में अपने पद की शपथ लेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोविड-19 के चलते इस शपथ समारोह को सीमित और गरिमा पूर्ण बनाए जाने के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तियों में तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और चार्ल्स डब्ल्यू बुश के मौजूद रहने की सम्भावना जताई जा रही है। इनके अलावा जोई बाइडेन के मंत्रिमंडल के सदस्य, कांग्रेस के चुने हुए सीनेटर और प्रतिनिधियों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के सदस्य और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बुधवार की देर रात और गुरुवार तड़के सवा तीन बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) कांग्रेस के संयुक्त सत्र में सभापति उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने जोई बाइडेन और कमला हैरिस की विजय की घोषणा की। इसके बाद गुरुवार को व्हाइट हाउस में डिप्टी चीफ़ आफ स्टाफ़ डान सकवानो ने ट्वीट कर बताया कि 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण में कोई अड़चन नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज भी यह मान रहे हैं कि चुनाव में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। अब जोई बाइडेन और कमला हैरिस 20 जनवरी को पूरे विधि विधान के अनुसार कैपीटाल हिल’ में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। जोई बाइडेन ने ट्रम्प समर्थकों की ओर से कैपिटल हिल स्थित कांग्रेस में हंगामे और हिंसक वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण और डेमोक्रेसी की भावनाओं के विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा है कि यह हंगामा तत्काल बंद होना चाहिए। ट्रम्प समर्थक सीनेटरों और प्रतिनिधियों ने बुधवार को हंगामे और हिंसक वारदात के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए क्षमा याचना की हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ललित मोहन बंसल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in