सिंगापुर में भारतीय मूल की नर्स कोरोना सर्विसिस के लिए प्रेजीडेंट अवार्ड से सम्मानित
सिंगापुर में भारतीय मूल की नर्स कोरोना सर्विसिस के लिए प्रेजीडेंट अवार्ड से सम्मानित

सिंगापुर में भारतीय मूल की नर्स कोरोना सर्विसिस के लिए प्रेजीडेंट अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। सिंगापुर में भारतीय मूल की नर्स को कोरोना सर्विसिस के लिए प्रेजीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की है कि कला नारायणस्वामी उन 5 नर्सों में से एक हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड से सम्मानित हर व्यक्ति को एक ट्रॉफी, प्रजीडेंट से साइन हुआ एक सर्टिफिकेट और 10000 सिंगापुर डॉलर दिए गए हैं। नारायणस्वामी को वर्तमान महामारी के समय में साल 2003 में सार्स सिंड्रोम को संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए की गई प्रेक्टिस का प्रयोग करने के लिए सम्मानित किया गया है। कला नारायणस्वामी वर्तमान में वुडलैंड हेल्थ कैंपस में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ नर्सिंग हैं। कला ने अपने अनुभव के आधार पर मरीजों की देखभाल के लिए यिशुन कम्यूनिटी अस्पताल में वार्डों को परिवर्तित करने के लिए वर्कफ्लोज और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स का इस्तेमाल किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार नारायणस्वामी ने बहुत कम समय में यह सारा काम किया। उन्होंने कहा कि यह सब सार्स के समय में सीखा था। कला सिंगापुर में नर्सिंग के आधुनिकीकरण में शामिल हैं। कला हमेशा नर्सों को कहती है कि वह जो काम कर रही हैं वो कभी असफल नहीं होगी बल्कि उन्हें इसका रिवॉर्ड मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो अगली पीढ़ी को नर्सों को प्रशिक्षित करना चाहती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in