philippines-death-toll-from-cyclonic-storm-reaches-22
philippines-death-toll-from-cyclonic-storm-reaches-22

फिलीपींस : चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंची

मनीला, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस सरकार ने कहा कि चक्रवाती तूफान कोम्पासु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि अन्य 16 लोग लापता हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो सकती है। फिलीपींस में मंगलवार को चक्रवाती तूफान आया, जिसके बाद अचानक बाढ़ और भूस्खलन की शुरुआत हुई। करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एजेंसी ने कहा कि उत्तरी फिलीपीन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहां कृषि क्षेत्र को 2 अरब पेसो (3.9 करोड़ डॉलर) से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। कोम्पासु के कारण सोमवार को लैंडफॉल आया। इस साल फिलीपींस को झकझोरने वाला यह 13वां चक्रवाती तूफान है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in