तिब्बत में ग्रामीणों की प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय में 12.5 प्रतिशत का इजाफा

per-capita-disposable-income-of-villagers-increased-by-125-percent-in-tibet
per-capita-disposable-income-of-villagers-increased-by-125-percent-in-tibet

बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। 2012 से अब तक चीन में ग्रामीण गरीब आबादी में 8.5 लाख की कमी आयी है। 2012 से 2020 तक तिब्बत में ग्रामीण निवासियों की औसत आमदनी में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि आयी, जो 5,698 युआन से बढ़कर 14,598 युआन तक पहुंच गयी है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थायी उपाध्यक्ष बाईमावांगत्वेई ने 17 अगस्त को तिब्बत में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तिब्बत में गरीबी उन्मूलन कार्य करने से तिब्बत ने उद्योग के विकास को गरीबी उन्मूलन की प्राथमिकता मानी, साथ ही रोजगार के मौके को बढ़ाने, शिक्षा को महत्व देने और न्यूतम जीवन गारंटी प्रणाली को सुनिश्चित देने आदि विविध कदमों से लोगों को गरीबी से छुटकारा पाने में मदद दी। आंकड़े बताते हैं कि 2012 से 2020 तक तिब्बत में ग्रामीण उपभोक्ताओं की खुदरा बिक्री की कुल रकम 5.36 अरब युआन से बढ़कर 1.3 खरब युआन तक पहुंच गयी, जिस की औसत वार्षित दर 11.8 प्रतिशत है। हाल में तिब्बती लोगों में खुशी और सुरक्षा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in