pakistan-organization-for-human-rights-condemns-sexual-harassment-of-minor
pakistan-organization-for-human-rights-condemns-sexual-harassment-of-minor

पाकिस्तान : मानवाधिकारों के संगठन ने नाबालिग के यौन उत्पीड़न की निंदा की

इस्लामाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान में मानवाधिकारों के लिए लड़नेवाली संस्था ‘ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान’ ने ननकाना साहिब इलाके में ईसाई समुदाय के 10 साल के एक नाबालिग लड़के के साथ जबरन सेक्स सम्बन्ध बनाने के मामले की निंदा की है। इस लड़के के परिवार को लगातार धमकी मिल रही है कि या तो वह अपना घर छोड़कर चले जाएं या फिर इस्लाम कबूल कर लें। दरअसल कुछ स्थानीय लोगों ने जबरन इस लड़के के साथ अप्राकृतिक सेक्स सम्बन्ध स्थापित किया था। पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हक के लिए लड़ने वाली संस्था ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान के अध्यक्ष नवीद वॉटर ने कहा है कि यौन शोषण पाकिस्तान में एक गंभीर मुद्दा है। इस तरह के मामलों में अक्सर लोगों के जानने वाले ही प्रमुख आरोपित होते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रोजाना लगभग आठ से दस बच्चों का यौन शोषण किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी, बच्चों और अभिभावकों के बीच सीधा संवाद और धार्मिक और निजी विवाद ऐसी घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल 26 सितम्बर को ऐसे ही मामले की एक प्रथामिकी दर्ज की गई थी लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले से सम्बन्धित पीड़ित के परिवार ने मानवाधिकारों के हक के लिए लड़ने वाली संस्था ‘ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान’ को भी अवगत कराया लेकिन उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह या तो इलाके को छोड़ दें या इस्लाम को अपना लें। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in