pakistan-furious-over-not-getting-attention-from-biden
pakistan-furious-over-not-getting-attention-from-biden

बाइडेन से तवज्जो नहीं मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 21 जनवरी (हि. स.) । अमेरिका की नई सरकार ने भले ही अब तक पाकिस्तान को कोई तवज्जो न दी हो, लेकिन पाकिस्तान को लगता है कि कोई भी उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। इमरान खान के बड़बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अमेरिका में चाहे कोई भी सत्ता में आए, वह पाकिस्तान की अनदेखी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नई दुनिया की स्थापना की जा रही है, जिसमें नई प्राथमिकताएं सामने आ रहीं हैं लेकिन पाकिस्तान की अनदेखी नहीं की जा सकती। ‘ऑफर करने के लिए बहुत कुछ’ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जियो टीवी से कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका की नई सरकार में काफी समानताएं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी राह में चुनौतियां होंगी, मैं इससे इनकार नहीं कर रहा, लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान के पास ऑफर करने के लिए बहुत कुछ है। पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और मुझे लगता है कि यूएस प्रशासन पाकिस्तान की अनदेखी नहीं करेगा।’ हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in