pakistan-armed-assailants-attack-check-post-3-soldiers-killed
pakistan-armed-assailants-attack-check-post-3-soldiers-killed

पाकिस्तान : हथियारों से लैस हमलावरों ने चेक पोस्ट पर किया हमला, 3 जवानों की मौत

इस्लामाबाद, 10 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को बोलन जिले के मारात इलाके में हथियारों से लैस हमलावरों ने चेक पोस्ट पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवानों की मौत हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने चेक पोस्ट पर हमला कर दिया जो क्वेटा से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस दौरान फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवान मारे गए जबकि एक घायल हो गया। हालांकि चेक पोस्ट की ओर से भी गोलीबारी की गई लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। जवानों ने अब उस इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही पास के पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। मारे गए जवानों के शवों और घायल हुए जवानों को अस्पताल लाया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे चार दिन पहले प्रांत के झोब जिले में हमला किया गया था। इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in