order-to-strictly-follow-the-corona-rescue-guidelines-in-sri-lanka
order-to-strictly-follow-the-corona-rescue-guidelines-in-sri-lanka

श्रीलंका में कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश

कोलंबो, 12 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका पुलिस ने बुधवार से शुरू होने वाले तमिल समुदाय के नववर्ष सिंहल के मौके पर भीड़भाड़ के मद्देनजर दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सिंहल तमिल समुदाय के लोगों का नववर्ष उत्सव है और करीब एक हफ्ते तक मनाया जाता है। कोरोना के कारण पहले ही इस दौरान होने वाले पारंपरिक खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रीलंकाई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वर्दी और बिना वर्दी वाले सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर समारोह में जाते समय नियमों का उल्लंघन करते हैं। यूनियन के प्रवक्ता महेन्द्र बेलासूरिया ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इससे संबंधित लगातार चेतावनी भी देते आए हैं। अब बहुत देर हो चुकी है हमें इसके परिणाम भुगतने होंगे और इससे निपटना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in