only-pfizer-vaccine-will-be-used-in-new-zealand
only-pfizer-vaccine-will-be-used-in-new-zealand

न्यूजीलैंड में सिर्फ फाइजर की वैक्सीन इस्तेमाल होगी

वेलिंगटन, 08 मार्च (हि.स.)। न्यूजीलैंड में अब केवल फाइजर के वैक्सीन को प्रयोग करने की अनुमति दी गई है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने इस रणनीति की घोषणा सोमवार को की। प्रधानमंत्री जेसिंडा का कहना है कि वैक्सीन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न्यूजीलैंड के निवासियों को एक ही वैक्सीन तक पहुंचना आसान और उचित हो जाएगा। अभी तक न्य़ूजीलैंड के मेडिकल निय़ामकों ने केवल फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है। न्यूजीलैंड ने फाइजर के वैक्सीन की 10 मिलियन डोज खरीदी हैं, जो पांच मिलियन लोगों को दो भागों में लगाने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि साल की दूसरी छमाही में और अधिक वैक्सीन आने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड में अब तक कुछ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इन लोगों में अधिकतर सीमा पर तैनात सिपाही हैं। देश में कोरोना के सामुदायिक प्रसार को सरकार ने मान लिया है। इसके साथ ही अन्य देशों की तर्ज पर यहां भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in