omicron-corona-variant-confirmed-in-zambia
omicron-corona-variant-confirmed-in-zambia

जाम्बिया में ओमिक्रॉन कोरोना वेरिएंट की पुष्टि हुई

लुसाका, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। जाम्बिया में ओमिक्रॉन कोरोना वेरिएंट की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया मासेबो ने कहा कि देश की जीनोमिक अनुक्रमण लेबरोटरी में पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव मामले वाले तीन लोगों में इस वेरिएंट का पता चला था। उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा कि देश से बाहर यात्रा करने वाले दो पुरुषों में इसका पता चला था और एक महिला में अस्पताल में इलाज के दौरान हल्के फ्लू जैसे लक्षण सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से निवारक स्वास्थ्य उपायों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, कोरोनावायरस को फैलने ले रोकने की जिम्मेदारी लोगों की है। इसी लिए उन्हें हर मुमकिन कोशिश कर इसे रोकना चाहिए। कई और देशों में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट की सूचना मिली है। जाम्बिया में शुक्रवार तक कोरोना के 210,294 मामले सामने आए हैं। तो वहीं कुल 3,667 लोगों की मौत हुई है जबकि 206,454 लोग रिकवर हुए हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in