oli-will-not-resign-immediately-thapa
oli-will-not-resign-immediately-thapa

तत्काल इस्तीफा नहीं देंगे ओली : थापा

काठमांडू, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सचिवालय के सदस्यों ने संकेत दिया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को पलट देने के बाद वे तत्काल इस्तीफा नहीं देंगे। ओली के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला विवादास्पद है। हालांकि इसे स्वीकार और अमल में लाना चाहिए। इसका प्रभाव भविष्य में देखा जाएगा क्योंकि इस निर्णय से राजनीतिक समस्याओं का कोई हल नहीं मिलेगा। थापा ने दावा किया है कि कोर्ट के फैसले से अस्थिरता को बढ़ावा मिलेगा और सत्ता के खेल का मार्ग प्रशस्त होगा। अदालत के फैसले को लागू करने के लिए ओली प्रतिनिधि सभा का सामना करेंगे लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे। इसी बीच ओली के प्रमुख सलाहकार बिष्णु रीमल ने कहा है कि हम सबको अदालत के फैसले को स्वीकार करना होगा। हालांकि इससे मौजूदा राजनीतिक समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को वहां की सर्वोच्च अदालत ने बड़ा झटका दिया है। अदालत ने अपने फैसले में प्रधानमंत्री ओली के संसद भंग करने के फैसले को असंवैधानिक ठहराया। साथ ही अगले 13 दिनों के भीतर प्रतिनिधि सभा का सत्र बुलाने के निर्देश दिए है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in