no-new-cases-of-corona-infection-in-new-zealand-lockdown-likely-to-end
no-new-cases-of-corona-infection-in-new-zealand-lockdown-likely-to-end

न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, लॉकडाउन खत्म होने की संभावना

वेलिंगटन, 16 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। साथ ही ऑकलैंड में लॉकडाउन खत्म होने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने यहां पर लॉकडाउन कर दिया था। कोरोना रिस्पांस मिनिस्टर क्रिस हिपकिंस ने कहा कि अगले 24 घंटों में न्यायविद इस बात पर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन को खत्म किया जाना है कि नहीं। उन्होंने कहा कि जिस दिन जीरो पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट आते हैं वह दिन बहुत ही खुशनुमा होता है। इस महामारी के प्रकोप के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है। डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं लगा है कि वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के फैलने के स्रोत का अभी तक पता नहीं लगा है। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में इस हफ्ते कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची है। फाइजर और बाओनटेक की लगभग 60000 डोज वहां पर पहुंची है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी और सीमा पर तैनात सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in