new-zealand-indian-passengers-banned-until-28-april-as-corona-cases-rise
new-zealand-indian-passengers-banned-until-28-april-as-corona-cases-rise

न्यूजीलैंड : कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारतीय यात्रियों पर 28 अप्रैल तक रोक

वेलिंगटन, 08 अप्रैल (हि.स.)। न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण भारतीय यात्रियों पर 28 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। दरअसल न्यूजीलैंड की सीमा पर गुरुवार को 23 कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए और इनमें से 17 लोग भारतीय थे। ऑकलैंड में आयोजित न्यूज कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने कहा कि हम अस्थायी रूप से भारत से आनेवाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। भारत कोरोना की घातक दूसरी लहर से जूझ रहा है। प्रतिबंध की अवधि 11 अप्रैल से शुरू होगी और 28 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस दौरान सरकार फिर से यात्रा शुरू करने के लिए इससे संबंधित उपाय पर विचार करेगी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मामलों की दर तेजी से बढ़ रही है और बुधवार को 7 मामले दर्ज हुए जो पिछले अक्टूबर के बाद से अधिक हैं। इसके अलावा गुरुवार को एक स्थानीय स्तर का मामला दर्ज हुआ है यह 24 वर्ष का व्यक्ति कोरोना मैनेज्ड आइसोलेशन सुविधा में रह रहा था। उसे अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in