new-constitutional-bench-of-supreme-court-constituted-for-dissolution-of-house-of-representatives-in-nepal
new-constitutional-bench-of-supreme-court-constituted-for-dissolution-of-house-of-representatives-in-nepal

नेपाल में हाउस ऑफ रिप्रेजंटेटिव के विघटन को सुप्रीम कोर्ट की नई संवैधानिक बेंच गठित

काडमांडू, 06 जून (हि.स.)। नेपाल में हाउस ऑफ रिप्रेजंटेटिव के विघटन के लिए याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की नई संवैधानिक बेंच का गठन 22 मई को किया गया था जिसमें नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन वरिष्ठता और विशेषज्ञता के आधार पर किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नई संवैधानिक पीठ में न्यायमूर्ति दीपक कुमार कार्की, न्यायमूर्ति आनंद मोहन भट्टराई, मीरा धुंगाना, ईश्वर प्रसाद खातीवाड़ा और स्वयं मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 22 मई को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा को पांच महीने में दूसरी बार भंग कर 12 और 19 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की। वर्तमान में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। न्यायमूर्ति बिश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ को बीमारी के बाद, उनके उत्तराधिकारी न्यायमूर्ति भट्टाराई और खातीवाड़ा को संवैधानिक पीठ में शामिल किया गया था। इससे पहले संवैधानिक पीठ के गठन में विवाद के कारण सुनवाई प्रभावित हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार मुख्य न्यायाधीश राणा ने पहले न्यायमूर्ति दीपक कुमार कार्की, आनंद मोहन भट्टराई, तेज बहादुर केसी और न्यायमूर्ति बाम कुमार श्रेष्ठ को 30 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए चुना था। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in