नेपाल में खत्म हुआ लॉकडाउन,  1 अगस्त से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स
नेपाल में खत्म हुआ लॉकडाउन, 1 अगस्त से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स

नेपाल में खत्म हुआ लॉकडाउन, 1 अगस्त से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। नेपाल में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया 120 दिनों का लॉकडाउन आज खत्म हो गया है। 1 अगस्त से नेपाल में कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन भी किया जाएगा। नेपाल के सूचना मंत्री यूबा राज खाटीवाडा ने बताया कि नेपाल में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। बुधवार से सरकारी और निजी सभी कार्यालय काम करने लगेंगे। इसके साथ ही निजी और सरकारी वाहन भी सड़कों पर लौट आएंगे। सभी बाजार, मॉल और दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि एयरपोर्ट और कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन 1 अगस्त से होगा। खाटीवाडा ने बताया कि अगली सूचना तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही बड़े स्तर के समारोह, धार्मिक समारोह, पार्टी, जिम, जू और पार्क अभी भी प्रतिबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि नेपाल में सबसे पहले मार्च में लॉकडाउन किया गया था। इसको कई बार बढ़ाया भी गया। नेपाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 17,994 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in