नेपाल की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने ओली के आयोध्या वाले बयान की निंदा की
नेपाल की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने ओली के आयोध्या वाले बयान की निंदा की

नेपाल की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने ओली के आयोध्या वाले बयान की निंदा की

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में भगवान श्रीराम को लेकर बयान दिया था कि आयोध्या नेपाल का भाग था और भगवान राम नेपाली थे। अब नेपाल की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने ओली के इस बयान की निंदा की है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। एनसीपी (नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी) के डिप्टी चेयरमैन बामदेव गौतम ने फेसबुक पर लिखा है कि 'आयोध्या और भगवान राम को लेकर ओली के साथ 2 साल पहले उनकी बात हुई थी और गौतम ने ओली से बिना किसी ठोस सबूत के कोई भी बयान जारी करने से मना करते हुए ओली को चेताया था।' गौतम ने कहा है कि 'हर व्यक्ति का एक अलग धर्म होता है और किसी की धार्मिक मान्यताओं पर हमला करते हुए किसी को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। साथ ही अपने हितों को पूरा करने के लिए किसी भी देश, समुदाय और व्यक्ति को किसी के धार्मिक शास्त्रों का बिना किसी ठोस जानकारी के प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस मामले में हम धर्मनिरपेक्ष बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ओली के भगवान श्रीराम को लेकर दिए गए बयान ने दोनों तरह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विवाद को बढ़ावा दिया है और वह प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वे अपनेे दिए बयान पर माफी मांगे और इतिहासकारों से लैस एक टीम का गठन करेंं, साथ ही इस मामले में संपूर्ण जांच और स्टडी करें और करवाएं । उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इतिहास की नई व्याख्या करते हुए कहा था कि प्राचीन अयोध्या नेपाल में थी और और भगवान राम यहीं पैदा हुए थे। इस दौरान उन्होंने काठमांडू में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि नेपाल के वीरगंज के पश्चिम में अयोध्या नाम से पुराना गांव है यहीं से कुछ दूरी पर वाल्मीकि आश्रम है। महाराज दशरथ ने इसी गांव में संतानोत्पत्ति के लिए यज्ञ कराया था। ओली ने कहा था कि नेपाल के साथ सांस्कृतिक रूप से बहुत अन्याय हुआ है। नेपाल की विरासत को हड़पने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी ओली ने भारत को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारत उनके खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिश में शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in