need-to-be-careful-with-indian-corona-variants-johnson
need-to-be-careful-with-indian-corona-variants-johnson

भारतीय कोरोना वेरिएंट के साथ सावधान रहने की जरूरत : जॉनसन

लंदन, 07 मई (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि भारतीय कोरोना वेरिएंट के साथ सावधान रहने की जरूरत है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। हम अपने यहां भारतीय वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर टेस्टिंग करा रहे हैं और यह बहुत जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में डोर टू डोर टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और एक दिन में 4 लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही एक दिन में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इन हालात को देखते हुए कई बड़े शहरों ने भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in