mulla-baradar-declares-himself-alive-by-issuing-audio-message
mulla-baradar-declares-himself-alive-by-issuing-audio-message

मुल्ला बरादर ने ऑडियो संदेश जारी कर खुद को जिंदा बताया

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने सोमवार को एक ऑडियो संदेश में पुष्टि की कि वह जीवित हैं और घायल नहीं हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम द्वारा ट्वीट किया गया संदेश, तालिबान के बीच झड़पों में बरादार के घायल होने या मारे जाने की खबरों का अनुसरण करता है। तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि तालिबान के डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की हत्या की अफवाहें सच नहीं हैं। वह पिछले 2 सालों से हैबतुल्लाह अखुंदजादा के बारे में यही बात कह रहा है, लेकिन पिछले 2 सालों में अब तक कोई भी नहीं उसे देखा या अब तक उससे सुना। इससे पहले की रिपोटरें में कहा गया था कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के प्रमुख फैज हमीद, बरादर और हक्कानी समर्थित समूहों के बीच झड़प के बाद काबुल पहुंचे थे, जिसमें बरादर घायल हो गया था। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in