more-tourists-arriving-in-maldives-in-2021-than-in-2020
more-tourists-arriving-in-maldives-in-2021-than-in-2020

मालदीव में 2020 की तुलना में 2021 में पहुंच रहे ज्यादा पर्यटक

माले, 20 जुलाई (आईएएनएस)। पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मालदीव में जनवरी और जुलाई 2021 के बीच 2020 के पूरे वर्ष की तुलना में अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि मालदीव में 17 जुलाई, 2021 तक 559,000 पर्यटक आए थे, जो पूरे 2020 में आए पर्यटकों की संख्या के बराबर है। पर्यटन मंत्री अब्दुल्ला मौसूम ने राज्य के स्वामित्व वाली पीएसएम न्यूज के हवाले से कहा कि सरकार साल के अंत तक 13 लाख पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य बना रही है। मौसूम ने कहा कि मालदीव में वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 5,000 पर्यटक आते हैं और 23 प्रतिशत आगमन पड़ोसी दक्षिण एशियाई देशों से होता है। कोविड-19 महामारी के बीच सीमा बंद होने के कारण 2020 में मालदीव में पर्यटकों के आगमन में काफी गिरावट आई है। --आईएएनएस एमएसबी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in