more-than-50-million-tunisians-have-been-fully-vaccinated-against-corona
more-than-50-million-tunisians-have-been-fully-vaccinated-against-corona

50 लाख से अधिक ट्यूनीशियाई लोगों का कोरोना के खिलाफ पूरी तरह हुआ टीकाकरण

ट्यूनिस, 25 नवंबर (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि 13 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कुल 50,14,437 ट्यूनीशियाई लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। देश के इलेक्ट्रॉनिक टीकाकरण प्लेटफॉर्म इवैक्स पर पंजीकृत लोगों की संख्या बुधवार को 69,94,088 थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय द्वारा मंगलवार शाम को जारी की गई नए आंकड़ों के अनुसार, 145 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं, जिससे उत्तरी अफ्रीकी देश में यह संख्या बढ़कर 7,16,609 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि ट्यूनीशिया में वायरस से 5 और लोगों के मरने के बाद संख्या बढ़कर 25,354 हो गई है, जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,90,226 है। ट्यूनीशिया में अब तक कुल 31,51,570 टेस्ट किए जा चुके हैं। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in