lockdown-will-be-extended-in-north-korea-kim-expresses-fear-of-food-crisis
lockdown-will-be-extended-in-north-korea-kim-expresses-fear-of-food-crisis

उत्तर कोरिया में बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, किम ने जताई खाद्य संकट की आशंका

सिओल, 16 जून (हि.स.)। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने चेतावनी दी है कि देश में लॉकडाउन के कारण खाद्य़ संकट बढ़ गया है लेकिन लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि किम ने इस पर चर्चा की शुरुआत की है कि उत्तर कोरिया को ‘मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात’ से कैसे निपटना चाहिए। उत्तर कोरिया में स्थिति का आकलन करने वालों को अभी तक बड़े पैमाने पर भुखमरी या बड़ी अस्थिरता के संकेत देखने को मिले हैं। हालांकि कुछ विशेलेषकों का कहना है कि स्थितियां और खराब जो सकती हैं, जिससे जनता के बीच डर की भावना उत्पन्न होगी। इस बीच उत्तर कोरिया में सीमा बंद होने के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। पिछली गर्मियों में विनाशकारी आंधी और बाढ़ से फसल भी नष्ट हो गई थी। सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान मंगलवार को किम ने अधिकारियों से कृषि उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढने का आग्रह करते हुए कहा कि देश में खाद्यान्न की स्थिति चिंताजनक हो रही है। किम ने देश को कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए यह संकेत दिए कि अर्थव्यवस्था पर दबाव के बावजूद महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in