lavrov-and-qureshi-review-bilateral-cooperation-on-security-and-counter-terrorism-matters
lavrov-and-qureshi-review-bilateral-cooperation-on-security-and-counter-terrorism-matters

लावरोव और कुरैशी ने सुरक्षा और आतंकवाद रोधी मामलों पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

- रूसी विदेश मंत्री की दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा इस्लामाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारत की यात्रा के बाद मंगलवार को पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ बुधवार को विस्तृत वार्ता की और आतंकवाद रोधी कदमों, सुरक्षा एवं ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। लावरोव 2012 के बाद से पाकिस्तान आने वाले पहले रूसी विदेश मंत्री हैं। पाकिस्तान पहुंचने पर विदेश मंत्रालय में कुरैशी ने लावरोव का जोरदार स्वागत किया। कुरैशी ने ट्विटर के जरिए बताया कि रूस के साथ बहुआयामी संबंध स्थापित करना पाकिस्तान की प्राथमिकता है। दोनों देशों ने आतंकवाद रोधी कदमों समेत सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की। आर्थिक कूटनीति को और प्रोत्साहित करने तथा पाकिस्तान-स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना समेत ऊर्जा सहयोग के क्षेत्र में प्रगति पर भी चर्चा की गई। कुरैशी ने कहा कि हम शंघाई सहयोग संगठन की रूपरेखा के तहत आपसी सहयोग को बढ़ाएंगे। उन्होंने रूसी विदेश मंत्री के समक्ष कश्मीर का मामला भी उठाया। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा के मामलों और जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार संबंधी हालात को लेकर अपना नजरिया लावरोव के साथ साझा किया। कुरैशी ने कहा कि रेल प्रणाली और ऊर्जा के क्षेत्र में पाकिस्तान रूसी विशेषज्ञों का सहयोग चाहता है। उन्होंने अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के रूस के प्रयासों की सराहना भी की। वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में लावरोव ने कहा है कि पाकिस्तान और रूस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ मिलकर काम करेंगे। रूस पाकिस्तान को सैन्य उपकरण भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही समुद्र और पहाड़ों पर संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया जाएगा। रूस कराची और लाहौर के बीच एक गैस पाइपलाइन भी बनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि रूसी कंपनी गैसप्रोम और नोवाटेक के जरिए पाकिस्तान को एलपीजी गैस की डिलिवरी का प्रस्ताव भी दिया है। रूस की रोसातोम और पाकिस्तान का परमाणु ऊर्जा आयोग तकनीक, दवा और उद्योग के क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि रूस अब तक पाकिस्तान को 50,000 वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा चुका है और जल्द ही 1,50,000 खुराक उपलब्ध करा देगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in