kim-jong-un39s-sister-rages-on-moon-jae-in
kim-jong-un39s-sister-rages-on-moon-jae-in

मून जे इन पर भड़की किम जोंग उन की बहन

सिओल, 30 मार्च (हि.स.)। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने मंगलवार को दक्षिण कोरिय़ा के राष्ट्रपति मून जे इन को अमेरिका का पालतू तोता बताय़ा है। दक्षिण कोरियायी राष्ट्रपति ने हाल ही में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की आलोचना की थी। दरअसल उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते जापान के पास समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था। इस लांच के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा था कि दक्षिण, उत्तर कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को बातचीत जारी रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। उनके इस बयान को किम जो योंग ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह निरल्लजतापूर्वक है। साथ ही उन्होंने मून को दक्षिण कोरिय़ा का चीफ एक्जीक्य़ूटिव कहते हुए उनके तर्क को गैंगस्टर जैसा बताया है। उत्तर कोरिया की ओर से शुक्रवार को कहा गया था कि उसने नई प्रकार की कम दूरी वाली मिसाइल लांच की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि इस प्रक्षेपण से उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in