justin-trudeau39s-phone-conversation-with-modi-discussion-on-farmers39-movement
justin-trudeau39s-phone-conversation-with-modi-discussion-on-farmers39-movement

जस्टिन ट्रूडो की मोदी के साथ फोन पर बातचीत, किसानों के आंदोलन पर हुई चर्चा

ओटावा, 11 फरवरी (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत में जारी किसान आंदोलन को बातचीत के जरिए सुलझाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चर्चा हुई। ट्रूडो ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की और एक दूसरे के साथ बातचीत के जरिए जुड़े रहने का वादा भी किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कनाडा ने किसानों के आंदोलन के लेकर चिंता जताई थी। उसके बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करते हुए कहा था कि किसानों के मामले पर टिप्पणी करना भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in