japanese-company-unichem-will-shift-its-industries-from-china-to-india-and-africa
japanese-company-unichem-will-shift-its-industries-from-china-to-india-and-africa

जापानी कंपनी यूनिचार्म चीन से अपने उद्योगों को भारत और अफ्रीका में करेगी स्थानांतरित

टोक्यो, 24 फरवरी (हि.स.)। जापान में निजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी यूनिचार्म अपनी उत्पादन इकाइयों को चीन से हटाकर भारत और अफ्रीका में स्थानांतरित करेगी। यहां पर घरेलू स्तर पर इसकी अधिक मांग है। कंपनी की सीईओ ताकाहीसा ताकाहारा ने कहा कि हम विकासशील देशों में एक तिहई मार्केट शेयर पर जल्द से जल्द कब्जा करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारत, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में भी इसका प्रचार करना चाहते हैं। निक्की एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और अफ्रीका में बेबी डाइपर्स की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने 50 बिलियन येन खर्च किया है। भारत में पर्सनल केयर से जुड़े उत्पादों का मार्केट शेयर पहले ही 40 प्रतिशत है। इसके साथ-साथ यूनिचार्म ब्राजील में अपनी सेल बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। यहां पर साल 2014 में इस कंपनी ने खुद का प्रोडक्शन प्लांट स्थापित किया था। जापानी कंपनियों के चीन में पीछे रह जाने का एक प्रमुख कारण यह है कि यहां पर 60 से 70 प्रतिशत डाइपर ऑनलाइन बेचे जाते हैं। मलेशिया और सिंगापुर के बाजारों को देखते हुए यूनीचार्म ने ऐसे डाइपर भी बनाएं हैं, जिन पर मच्छर नहीं आते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in