इजराइल में प्रधानमंत्री के महमारी से निपटने के तरीके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
इजराइल में प्रधानमंत्री के महमारी से निपटने के तरीके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

इजराइल में प्रधानमंत्री के महमारी से निपटने के तरीके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के यरुशलम स्थित आधिकारिक आवास के बाहर सहित देशभर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सरकार की कोरोना महामारी से निपटने में नाकामयाबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये। यह प्रदर्शन पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे है। यह लोग कोरोनावायरस से निपटने में सरकार की विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने इन प्रदर्शनों को और हवा दी है। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी के तख्ती पर लिखा था ‘बीबी गो होम’ । इससे पहले शनिवार को सैंकड़ों प्रदर्शनकारी सीजरिया शहर के नेतन्याहू के समुद्र तट के घर के बाहर भी एकत्रित हुए। पिछले हफ्ते पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का प्रयोग किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in