भारत के साथ कोरोना के खिलाफ पहल में सहयोग करेगा इजराइल
भारत के साथ कोरोना के खिलाफ पहल में सहयोग करेगा इजराइल

भारत के साथ कोरोना के खिलाफ पहल में सहयोग करेगा इजराइल

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। इजराइल भारत के साथ कोरोना के खिलाफ की गई पहल में सहयोग करेगा। इजराइल में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि इजराइल का विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना के खिलाफ भारत की पहल में सहयोग करेंगे। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि इजराइल के रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट की टीम विशेष फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली आएगी। यह टीम भारतीय वैज्ञानिक के विजय राघवन के साथ कोरोना के लिए 30 सेकेंड में रैपिड टेस्टिंग करने पर काम कर रही है। कोरोना का मुकाबला करने के लिए उभरती हुई इजराइली प्रौद्योगिकी को प्रयोग में लाया जाएगा जोकि इजराइल के विदेश मंत्रालय और निजी क्षेत्र द्वारा दान की गई है। इजराइल की सरकार की ओर से दी गई विशेष अनुमति से प्लेन के जरिए मेकेनिकल वेंटिलेटर्स को भारत में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस घोषणा के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रोन मलका ने कहा कि भारत की मदद के लिए विशेष प्रतिनिधमंडल का आना मेरे लिए गर्व की बात है। यह हमारी दोस्ती को परखने का समय है। इस मुश्किल समय में इजराइल भारत की मदद करने का अवसर पाने पर खुश है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत और इजराइल मिलकर सस्ता और अच्छा समाधान निकालेगा जिससे विश्व को इस संकट से निकलने में मदद मिल सके। मलका ने कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक चुनौती है। इसलिए यह सही है कि समाधान दोनों देशों के बीच एक वैश्विक सहयोग हो। भारत और इजराइल के मिलिट्री रिसर्च और डेवेलपमेंट का सहयोग अपनी सफलता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें विश्वास है कि दोनों पक्ष के वैज्ञानिक मिलकर अपने लक्ष्य में सफल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in