
बेरूत, 7 अगस्त (आईएएनएस)। क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान द्वारा यहूदी राज्य में रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने 40 तोप के गोले दागे। बेरूत में सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अल-सदना शहर के बाहरी इलाके में 10 तोपें और बस्त्रा और कफरशुबा में 30 तोपें गिरीं, जिससे इलाके में कई जगह आग लग गई। एक बयान में कहा गया है कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के समन्वय से क्षेत्र में शांति बहाल करने की कोशिश में सेना को जमीन पर तैनात किया गया था। --आईएएनएस एसएस/एएनएम