iran-condemns-britain39s-decision-to-blacklist-palestine39s-hamas
iran-condemns-britain39s-decision-to-blacklist-palestine39s-hamas

ईरान ने फिलिस्तीन के हमास को काली सूची में डालने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा की

तेहरान, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने फिलीस्तीनी इस्लामिक रेसिस्टेंस मूवमेंट (हमास) को आतंकवादी संगठन घोषित करने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा की है। अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार आधी रात से पहले एक ट्वीट में लिखा, फिलिस्तीन के लिए राजनीतिक समाधान स्वदेशी निवासियों (मुस्लिम, यहूदी और ईसाई) के बीच एक जनमत संग्रह में निहित है। उन्होंने कहा, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर फिलीस्तीनियों के अधिकारों को कुचला नहीं जा सकता। ब्रिटिश आंतरिक मंत्री प्रीति पटेल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम के तहत हमास को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए काम किया। लंदन ने हमास की सशस्त्र शाखा इज्ज एड-दीन अल-कसम ब्रिगेड को 2000 से एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in