interol-approval-of-corona39s-nasal-spray-in-israel-and-new-zealand
interol-approval-of-corona39s-nasal-spray-in-israel-and-new-zealand

इजराइल और न्यूजीलैंड में कोरोना के नेजल स्प्रे को अंतरिम मंजूरी

यरुशलम/वेलिंगटन, 23 मार्च (हि.स.)। इजराइल और न्यूजीलैंड में बायोटेक फर्म सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवेलपमेंट नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (एनओएनएस) को अंतरिम मंजूरी दे दी है। यह कोरोना से लड़ने में सहायक है। कंपनी की ओर से सोमवार को यह घोषणा की गई है। इजराइल में एनओएनएस ब्रैंड नेम एनोविड ने नेक्सटार सेन फार्मा लिमेटेड के साथ इसको विकसित करने की शुरुआत की गई है। इस साल गर्मियों में इसकी ब्रिकी हो सकती है। न्यूजीलैंड में सैनोटाइज ने न्यूजीलैंड मेडिसिंस और मेडिकल डिवाइसिस सेफ्टी अथॉरिटी के साथ मिलकर इसे विकसित किया है जो इसे वितरित करने और बेचने की अनुमति देता है। हालांकि न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस प्रोडक्ट को एंटी वायरल नेजल स्प्रे के रूप में मंजूरी नहीं दी गई है। पिछले हफ्ते सैनोटाइज, एशफोर्ड और सेंट पीटर अस्पताल की यूके में स्थित एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने घोषणा की थी कि क्लीनिकल ट्रायल्स से पता लगा है कि यह नेजल स्प्रे वायरस के लड़ने में प्रभावी है और इसे एंटीवायरल ट्रीटमेंट के लिए प्रयोग किया जाता है। सैनोटाइज के प्रमुख विज्ञान अधिकारी क्रिस मिलर ने बताया कि इस नेजल स्प्रे को हवा में उत्पन्न वायरस को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो इसे फेफड़ों में जाने से रोकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in