
बेरूत, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। लेबनान में सुधार, रिकवरी और पुनर्निर्माण ढांचे (3आरएफ) के चौथे सलाहकार समूह (सीजी) की बैठक ने बढ़ते मानवीय संकट के खिलाफ चेतावनी दी है। ये जानकारी लेबनान को यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एक बयान जारी कर के दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, समूह ने सोमवार को लेबनान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते और एक व्यापक आर्थिक स्थिति और रिकवरी कार्यक्रम की मदद से संकट से बाहर निकलने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, लेबनान की सरकार और संसद को राजनीतिक कदम उठाने होंगे। इससे विश्वास बढ़ेगा। 3 आरएफ सलाहकार समूह, जिसमें लेबनान सरकार, लेबनानी नागरिक समाज, यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय दाता शामिल हैं, इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। --आईएएनएस एसएस/एएनएम