international-community-should-put-more-active-energy-in-afghan-peaceful-reconciliation-process-chang
international-community-should-put-more-active-energy-in-afghan-peaceful-reconciliation-process-chang

अफगान शांतिपूर्ण सुलह प्रक्रिया में और सक्रिय ऊर्जा डाले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय : चांग

बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि चांग च्वन ने 22 जून को सुरक्षा परिषद के अफगान सवाल पर आयोजित एक वीडियो बैठक में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अफगान शांतिपूर्ण सुलह प्रक्रिया में और सक्रिय ऊर्जा डालने का काम करना चाहिए। चांग च्वन ने कहा कि हाल में अफगानिस्तान की स्थिति एक अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है। अप्रैल के मध्य में अमेरिका द्वारा सेना हटाने की घोषणा करने के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति दिन ब दिन बिगड़ रही है, जिसके प्रति चीन ने चिंता प्रकट की है। चांग च्वन ने कहा कि अफगानिस्तान का भाग्य अफगान लोगों के हाथों में है। अफगानिस्तान के विभिन्न पक्षों को देश और जनता के हितों को महत्व देकर बीते 20 सालों में शांतिपूर्ण पुन:निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत करना चाहिए और अपने देश की स्थिति से मेल खाने वाले प्रशासन फार्मूले और विकास रास्ते की खोज करनी चाहिए। चांग च्वन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण सुलह प्रक्रिया का समर्थन करना चाहिए, अफगानिस्तान को क्षेत्रीय सहयोग करने में मदद देनी चाहिए, आपसी संपर्क को मजबूत कर खुद की विकास क्षमता को मजबूत बनाना चाहिए। विकसित देशों को वचनों का यथार्थ पालन कर अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करना चाहिए। चांग च्वन ने कहा कि अफगानिस्तान का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन हमेशा अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण प्रक्रिया का समर्थन करता है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद चीन ने अफगानिस्तान को कई बार महामारी रोकथाम सामग्री और आपात अनाज सहायता दी थी। चीन अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण प्रक्रिया का समर्थक रहेगा और अफगानिस्तान में यथाशीघ्र ही शांतिपूर्ण स्थिरता, विकास और समृद्धि को साकार करने में मदद देगा। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in