india39s-birchou-group-to-produce-20-million-doses-of-russia39s-sputnik-v-vaccine
india39s-birchou-group-to-produce-20-million-doses-of-russia39s-sputnik-v-vaccine

भारत का विर्चौ ग्रुप रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन की 20 मिलियन डोज तैयार करेगा

मॉस्को, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय फार्मा कंपनी विर्चौ ग्रुप रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन की 20 मिलियन डोज तैयार करेगा। द रशियन डाय़रेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने बयान जारी कर कहा है कि उसने फार्मा कंपनी विर्चौ के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि वह हर साल भारत में वैक्सीन की 200 डोज तैयार करेगा। विर्चौ बायोटेक की सह कंपनी 2021 की पहली छमाही में पूर्ण पैमाने पर व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। आरडीआईएफ के सीईओ कीरिल दिमित्रिव ने बताया कि भारत में स्पूतनिक वी के पूर्ण पैमाने पर स्थानीय उत्पादन की सुविधा के लिए यह समझौता दुनिया भर में वैक्सीन की आपूर्ति करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पिछले हफ्ते आरडीआईएफ ने स्पूतनिक के कम से कम 200 मिलियन खुराक के लिए एक अन्य भारतीय दवा निर्माता स्टेलिस बायोफार्मा के साथ उत्पादन समझौते की घोषणा की। आरडीआईएफ के अनुसार इस वैक्सीन का नाम सोवियत सैटेलाइट के नाम के बाद रखा गया है। साथ ही इसे 54 देशों में पंजीकृत कराया गया है। व्यापक स्तर पर क्लीनिकल ट्रायल्स होने से पहले मॉस्को ने अगस्त में वैक्सीन को पंजीकृत किया था। एक शीर्ष मेडिकल जर्नल ‘द लांसेट’ की ओर से कहा गया है कि वह 90 प्रतिशत प्रभावी है और सुरक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in