भारत और मालदीव्स ने फिश प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए
भारत और मालदीव्स ने फिश प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए

भारत और मालदीव्स ने फिश प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। भारत और मालदीव्स ने फिश प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। समझौते पर हस्ताक्षर के वर्चुअल समारोह में मालदीव्स के विदेश सचिव अब्दुल गभूर और अन्य अधिकारी शामिल हुए जबकि भारत की ओर से हाई कमिश्नर सुजय सुधीर ने समारोह में भाग लिया। माराधू और हुलहूधू में फिश प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर के वर्चुअल समारोह का आयोजन अद्दु सिटी काउंसिन ने किया। दरअसल साल 2019 में माराधू, हिथादू, हुलहूदू में तीन फिश प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को लेकर चीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस अवसर पर भारत के हाई कमिश्नर सुजय सुधीर ने कहा कि फिश प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर जो तीन समझौते हुए थे वो भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव्स के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह के बीच 4 दिसम्बर को हुई बातचीत पर आधारित हैं और उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की रुकावट के बाद भी परियोजना की प्रक्रिया ठोस रही। उल्लेखनीय है कि ये योजना मालदीव्स द्वारा चुने गए इस अधिक प्रभाव वाली सामुदायिक योजना है जिससे आय सृजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग और बाल सशक्तिकरण, खेल, सतत विकास आदि पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in