india-us-reaffirm-strategic-partnership-at-un-envoys-meeting
india-us-reaffirm-strategic-partnership-at-un-envoys-meeting

यूएन दूतों की बैठक में भारत-अमेरिका ने रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की

संयुक्त राष्ट्र, 01 मार्च (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र के दूतों के बीच हुई बैठक के दौरान भारत और अमेरिका ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए रणनीतिक साझेदारी और प्रयासों की पुष्टि की है। इसके साथ-साथ वॉशिंगटन ने कोरोना वैक्सीन के विश्वभर में सप्लाई की पहल की सराहना की है। यूएन में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने यूएन सुरक्षा परिषद की अपनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठकों की श्रृंख्ला में भाग लिया। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने थॉमस ग्रीनफील्ड के साथ हुई उनकी बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी राणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें अमेरिकी राजदूत और यूएन में स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड के साथ मुलाकात करके अच्छा लगा। इस दौरान अमेरिका प्रेसिडेंसी की प्राथमिकताओं को लेकर बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि हम अपनी रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करते हैं। साथ ही भारत की वैक्सीन का पहल का स्वागत करते है। हम बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि जनवरी में भारत ने संयुक्त राष्ट्र परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल की शुरुआत की थी। भारत की ओर से कहा गया कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में सुरक्षा परिषद में शामिल हुए हैं। साथ ही बहुपक्षवाद में सुधार, निष्पक्ष न्यासंगत अंतरराष्ट्रीय प्रणाली, शांति, सुरक्षा और विकास स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in