india-can-resolve-border-disputes-through-negotiations-oli
india-can-resolve-border-disputes-through-negotiations-oli

बातचीत के जरिए निकल सकता है भारत से सीमा विवादों का हल : ओली

काठमांडू, 08 फरवरी (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा है कि बातचीत के जरिए भारत के साथ चल रहे सीमा विवादों का हल निकाला जा सकता है। पड़ोसी देश के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बनाए जा सकते हैं और तथ्यों, समानता, सम्मान और न्याय के आधार पर ही इन्हें विकसित किया जा सकता है। नेपाल की सेना द्वारा ‘नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा और सीमा प्रबंधन संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय के क्षेत्र' विषय पर आयोजित एक सेमिनार में ओली ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से नेपाल-भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए हमें मैप को फिर से प्रिंट करना होगा और भारत से बात करनी होगी। हमारे संबंध केवल बातचीत के माध्यम से सौहार्दपूर्ण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुस्ता और कंचनपुर में सीमा विवाद अभी भी चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेपाल और भारत की सुस्ता और कालापानी क्षेत्र में लंबे समय से सीमाएं हैं। 2014 में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने विदेश सचिवों के स्तर पर विवाद को हल करने का प्रयास किया था लेकिन यह विफल रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in