पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ मानहानि का कोर्ट नोटिस.
पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ मानहानि का कोर्ट नोटिस.

पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ मानहानि का कोर्ट नोटिस.

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। पाकिस्तान की एक अदालत ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की ओर से दायर मानहानि मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में शरीफ ने पाकिस्तान तहीरक-ए-इंसाफ के प्रमुख के खिलाफ जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है जो पिछले तीन साल से लंबित है। प्रधानमंत्री खान ने अप्रैल 2017 में आरोप लगाया था कि शाहबाज ने 70 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनके बड़े भाई नवाज शरीफ के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में चल रहे पनामा पेपर मामले को वापस लेने के लिए एक दोस्त के जरिए उन्हें 6.1 करोड़ डॉलर की पेशकश की थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो, शरीफ इलाज के लिए फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। उन्हें पनामा पेपर मामले में 2017 में उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था। शाहबाज के एक वकील ने अदालत से कहा कि 'इस मामले में कुल 60 सुनवाईयों में, खान के वकील ने 33 मौकों पर स्थगन की मांग की। पिछली सुनवाई में, अदालत को बताया गया कि खान के मुख्य कानूनी सलाहकार, बाबर अवान कोविड-19 के चलते इस्लामाबाद से लाहौर नहीं आ सकते और अदालत ने सुनवाई 22 जून के लिए टाल दी।' हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in