imran-khan-ready-to-suppress-the-voice-of-pak-media-2-journalists-detained
imran-khan-ready-to-suppress-the-voice-of-pak-media-2-journalists-detained

पाक मीडिया की आवाज दबाने पर उतारू इमरान खान, हिरासत में लिए गए 2 पत्रकार

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पत्रकार आमिर मीर और इमरान शफकत को हिरासत में ले लिया है। मीर को एफआईए के साइबर क्राइम सेल ने शनिवार को उस समय हिरासत में लिया, जब वह कार्यालय के लिए अपने घर से निकले थे। सूत्रों ने बताया कि एफआईए कर्मी पत्रकार और उनकी कार को भी साथ ले गए। मीर आजकल एक वेब चैनल चलाते हैं। साइबर क्राइम विंग ने मीर और शफकत को किन आरोपों में गिरफ्तार किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने मीर और शफकत की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग की है। पीपीपी नेता ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, इमरान खान अपनी अक्षमता और विफलताओं को छिपाने के लिए राजनीतिक विरोधियों और मीडिया आलोचकों का उत्पीड़न जारी रखे हुए हैं। शफकत की नजरबंदी इमरान खान सरकार द्वारा पाकिस्तान में मीडिया की कठोर नीति का हिस्सा है। शफकत के शो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना करते थे। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in