imran-khan-cabinet-reshuffle-shaukat-taran-made-new-finance-minister
imran-khan-cabinet-reshuffle-shaukat-taran-made-new-finance-minister

इमरान खान मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल, शौकत तारीन को बनाया नया वित्त मंत्री

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए शौकत तारीन को नया वित्त मंत्री बनाया है। तारीन पेशे से बैंकर हैं और 68 साल के हैं। शौकत तारीन हम्माद अजहर का स्थान लेंगे। विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी को सूचना मंत्री बनाया गया है। यह चौधरी का दूसरा कार्यकाल होगा। खुसरो बख्तियार को उद्योग और उत्पादन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। पूर्व ऊर्जा मंत्री उमर आयूब खान को आर्थिक मामलों के मंत्रालय का मंत्री नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मुर्तजा वहाब ने कहा है कि मंत्री कई बार बदले गए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। अब प्रधानमंत्री को बदलने की समय आ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in