hearing-on-mehul-choksi39s-bail-application-adjourned-till-june-11
hearing-on-mehul-choksi39s-bail-application-adjourned-till-june-11

मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 11 जून तक स्थगित

सुप्रभा सक्सेना रोसेऊ, 09 जून (हि.स.)। डोमिनिका हाई कोर्ट ने भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। दरअसल मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद चोकसी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जमानत की अर्जी पर सुनवाई जज वाएनांटे एड्रियान रॉबर्ट्स की अध्यक्षता में की गई। चोकसी की ओर से जूलियन प्रीवोस्ट, वायने नोर्डे, वायने मार्श, कारा शिलिंगफोर्ड मार्श अदालत में मौजूद रहे। हालांकि सरकार की ओर से डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रोसिक्यूशन शेरमा डेलरिम्पल मौजूद रहे, जिन्होंने चोकसी की जमानत का सख्त विरोध किया। उन्होंने कहा कि चोकसी देश छोड़कर भाग सकता है। जज ने इस मामले को 11 जून तक स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 23 मई को चोकसी एंटीगुआ एवं बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था तथा उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में अवैध प्रवेश करने पर पकड़ा गया था। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in