haiti-government-resigns-president-appoints-new-prime-minister
haiti-government-resigns-president-appoints-new-prime-minister

हैती सरकार का इस्तीफा, राष्ट्रपति ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

पोर्टो प्रिंस, 14 अप्रैल (हि.स.)। हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस ने बुधवार को घोषणा की है कि सरकार ने इस्तीफा दे दिया है और नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई है। देश में असुरक्षा ने निपटने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। मोइस ने ट्वीट कर कहा कि सरकार का इस्तीफा उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इससे असुरक्षा की समस्या का समाधान हो जाएगा और हमारे देश की राजनीतिक और संस्थागत स्थिरता के लिए विचार-विमर्श जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने मिनिस्टर क्लॉड जोसेफ को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि हैती अमेरिका में सबसे गरीब देश है, जो गरीबी, असुरक्षा और प्राकृतिक आपदा से त्रस्त है। पोर्ट-ए-प्रिंस और अन्य प्रांतों में हाल के महीनों में फिरौती के लिए अपहरण बढ़ गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in