gaza-tunnel-destroyed-by-israeli-air-strikes
gaza-tunnel-destroyed-by-israeli-air-strikes

इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में गाजा की सुरंग नष्ट

सुप्रभा सक्सेना यरुशलम, 17 मई (हि.स.)। इजराइल की सेना ने सोमवार तड़के गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए। इन हमलों के दौरान आतंकवादियों की 15 किलोमीटर (नौ मील) आतंकवादी सुरंगों और नौ कथित हमास कमांडरों के घरों को नष्ट कर दिया। गाजा के निवासियों ने युद्ध की शुरुआत से इसे सबसे भयानक बताया। उन्होंने बताया कि यह हमला उस हमले से कहीं अधिक भयावह था, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी और तीन इमारतें भी धराशाई हो गईं थी। गाजा की मेयर याह्या सहर्राज ने मीडिया को बताया कि हवाई हमलों से सड़कों और अन्य आधारिक संरचनाओं को नष्ट कर दिया गया है। अगर हमले इसी तरह होते रहे तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में ईंधन और अन्य स्पेयर पार्टस की कमी हो गई है। गाजा का प्रमुख पावर स्टेशन भी खतरे में है और वहां भी ईंधन की कमी हो गई है। क्षेत्र में पहले ही 8-12 घंटों तक बिजली नहीं है और नलों में आने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को युद्ध की शुरुआत हुई थी जब हमास ने फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच हफ्तों तक संघर्ष के बाद यरूशलेम में लंबी दूरी के रॉकेट दागे थे। इसके बाद से इजराइल ने हमास को लक्ष्य कर सैकड़ों हवाई हमले किए। गाजा में फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल पर 3,100 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। गाजा में आपात राहत अधिकारी समीर अल खातिब ने बताया कि इस तरह की तबाही मैंने अपने 14 सालों के कार्यकाल में नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि 2014 की लड़ाई में भी इतने खराब हालात नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in