फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, अगले हफ्ते चीन सीमा पर हो जाएगा तैनात !
फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, अगले हफ्ते चीन सीमा पर हो जाएगा तैनात !

फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, अगले हफ्ते चीन सीमा पर हो जाएगा तैनात !

पेरिस। चीन से तनाव के बीच भारत को सामरिक रुप से बेहद अहम राफेल विमान की पहली खेप आज मिल जाएगी। फ्रांस के एयरबेस से पांच राफेल लड़ाकू विमान ने भारत के लिए कूच कर दिया है। जानकारी के मुतबिक इन विमानों को भारतीय वायुसेना के ट्रेंड पायलट उड़ा रहे हैं, भारत पहुंचने से पहले राफेल विमान रीफ्यूलिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात रुकेंगे, अल धाफरा एयरबेस पर विमानों की रीफ्यूलिंग की जाएगी।

यह भी सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन, कहा- फौलादी फ्रांस से चलकर तकरीबन 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके ये पांचों विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। सूत्रों की मानें तो पांचों राफेल विमान की तैनाती चीन सीमा पर की जाएगी। बता दें कि वायुसेना के 12 पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपनी ट्रेनिंग पूरा कर ली है। 36 लड़ाकू विमानों के लिए कुछ और पायलट फ्रांस में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
यह भी जिले में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, इधर लॉकडाउन में पुलिस ने कुल फ्रांस से हुए समझौते के अनुसार, भारत को फ्रांस से 36 राफेल विमान मिलेंगे। समझौते के अनुसार वायुसेना के पायलटों को फ्रेंच एविएटर्स राफेल लड़ाकू विमानों को उड़ाने का प्रशिक्षण भी देगा। खास बात ये है कि इन विमानों को भारतीय पायलट ही उड़ाकर ला रहे हैं। पहली खेप में भारत को 10 लड़ाकू विमान डिलीवर किए जाने थे, लेकिन विमान तैयार न हो पाने की वजह से फिलहाल पांच विमान भारत पहुंचेंगे।
यह भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ध्यान दें, अगर कोई बड़े अधिकारी का नाम लेकर मांगे ये जानकारी तो फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, अगले हफ्ते चीन सीमा पर हो जाएगा तैनात !-www.ibc24.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in