गिनी देश में इबोला महामारी घोषित, तीन लोगों की मौत

ebola-epidemic-declared-in-guinea-three-dead
ebola-epidemic-declared-in-guinea-three-dead

कोनाक्री, 15 फरवरी (हि.स.)। गिनी देश में इबोला को महामारी घोषित कर दिया गया है। न्जेरेकोर क्षेत्र में इससे प्रभावित तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गौके में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से वापस आने के बाद सात लोगों को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई। इन लोगों को ट्रीटमेंट सेंटर्स में भर्ती कराया गया है। स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामकों के साथ बात करने के बाद और स्थिति को देखते हुए सरकार ने इबोला को महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री रेमी लामा ने बताया कि वह इबोला के कारण मरनेवाले लोगों को लेकर चिंतित हैं। इस महामारी की शुरुआत पर बात करते हुए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज के अध्यक्ष डॉ. यूमा टेडो ने बताया कि वह स्थिति को नियंत्रित करने का प्रबंध कर रहे हैं। साथ ही विशेषज्ञों की टीम महामारी के केन्द्र का पता लगा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लोग महामारी के संपर्क में कैसे आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अफ्रीकी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर डॉ. मात्सीदीशों मोएती ने बताया कि इस महामारी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और इसके इलाज को लेकर तेजी से काम कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि इबोला के कारण हुई चार लोगों की मौत को लेकर वह चिंतित हैं। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in