डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव टालने का आग्रह किया -पोस्टल मतदान पर उठाये सवाल
डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव टालने का आग्रह किया -पोस्टल मतदान पर उठाये सवाल

डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव टालने का आग्रह किया -पोस्टल मतदान पर उठाये सवाल

वाशिंगटन, 30 जुलाई (हि.स.) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना महामारी के मद्देनज़र नवम्बर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव को टालने का आग्रह किया है ताकि मतदाता सही और प्रामाणिक तरीके से मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान के लिए पोस्टल मतपत्र की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इससे बड़े पैमाने धांधली की आशंका है। ट्रम्प ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि सभी के लिए पोस्टल मतपत्र की व्यवस्था से यह चुनाव देश के इतिहास में सबसे अधिक धांधली वाले चुनाव सिद्ध होंगे। इससे दुनिया में अमेरिका की जगहंसाई होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने में असमर्थ हैं उनके लिए तो पोस्टल मतपत्र की सुविधा अच्छी है लेकिन पूरी मतदान प्रकिया को इसके जरिये कराना धांधली का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव तब तक के लिए टाल दिए जाने चाहिए जब तक कि सभी के लिए उचित तरीके से मतदान करना संम्भव नहीं हो जाय। उन्होंने कहा कि पोस्टल मतपत्र की व्यवस्था से बाहरी देशों को अमेरिका के चुनाव में दखलंदाजी करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने अमेरिका के कुछ राज्यों में पोस्टल/ऑनलाइन मतदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें अनियमितता की बहुत सी शिकायतें मिली हैं। अमेरिका की चुनाव प्रणाली में राष्ट्रपति को चुनाव टालने का अधिकार नहीं है। केवल देश की संसद(कांग्रेस) कानून बना कर ऐसा कर सकती है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कई राज्य नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए पोस्टल /ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके लिए पंजीकृत मतदाताओं को मतपत्र भेजे जा रहे हैं जिन्हें वे डाक के जरिये या ऑनलाइन भेज सकते हैं। सीमित स्तर पर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की व्यवस्था जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुफल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in