cuba-expects-22-million-tourists-to-arrive-in-2021
cuba-expects-22-million-tourists-to-arrive-in-2021

क्यूबा को 2021 में 22 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद

हवाना, 21 मई (आईएएनएस)। क्यूबा को इस साल के आखिर तक लगभग 22 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। इसकी जानकारी देश की वित्त और योजना मंत्री एलेजांद्रो गिल ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री के हवाले से कहा, द्वीप के आर्थिक सुधार के लिए पर्यटन उद्योग जरूरी है। गिल ने कहा कि साल के पहले महीनों के दौरान द्वीप पर आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम थी। उन्होंने कहा, क्यूबा के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध कैरेबियाई राष्ट्र के विकास के लिए मुख्य बाधा बना हुआ है। द्वीप राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को फिर से खोलने और क्रिसमस की छुट्टी के बाद कोविड -19 मामलों में अपने सबसे घातक उछाल को रोकने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल केवल 11 लाख पर्यटक क्यूबा गए थे। क्यूबा में पर्यटन उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में 10 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान देता है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in