corps-commander-level-talks-between-china-and-india
corps-commander-level-talks-between-china-and-india

चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता

बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। चीन और भारत की सेनाओं के बीच मर्दो व चुशूल के भारतीय पक्ष में 12वें दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता संपन्न हो गयी है। दोनों पक्षों ने चीन भारत सीमा के पश्चिमी सेक्टर के वास्तविक नियंत्रण क्षेत्र में अग्रिम टुकड़ियों के अलग होने पर ईमानदारी व गहराई से विचार विमर्श किया। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि इस दौर की वार्ता रचनात्मक रही, जिसने पारस्परिक समझ मजबूत की है। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक वार्ता बनाए रखकर जल्द ही बचे हुए सवालों का समाधान किया जाएगा। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि वार्ता के जरिए सवाल के समाधान के दौरान दोनों पक्ष कोशिश जारी रखकर सीमा के पश्चिमी सेक्टर की स्थिरता सुनिश्चित करेंगे और शांति बनाए रखेंगे। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in