Corona prepared the world for future threats: Adhanom
Corona prepared the world for future threats: Adhanom

कोरोना ने विश्व को भविष्य में आने वाले खतरों के लिए तैयार किया: एडहानॉम

जिनेवा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ‎टेड्रोस एडहानॉम ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी ने विश्व को भविष्य में आने वाले खतरों के लिए तैयार किया है। जागरुकता को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं। इसके साथ-साथ एडहानॉम ने उन वैज्ञानिकों की सराहना भी को जो इस महामारी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूके और दक्षिण-अफ्रीका के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर महामारी विज्ञान (एपीडैमियोलॉजिक) और लैबोरेट्री स्टडीज पर मिलकर काम कर रहे हैं जो अगले कदम को निर्धारित करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी चीफ माइकल रियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह महामारी बहुत गंभीर हो सकती है। यह पूरे विश्व में बहुत तेजी से फैल गई है और इसने विश्व के हर कोने को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से फैल रही है और लोग इससे मर रहे हैं और अन्य महामारियों के मुकाबले इसकी मृत्यु दर कम है। साथ ही हमें भविष्य इससे कुछ बहुत गंभीर के लिए तैयार रहना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आइलवार्ड ने चेतावनी दी है कि भले ही कोरोना महामारी के संकट के दौरान वैक्सीन विकसित करने से लेकर विज्ञान के स्तर पर बहुत तरक्की कर ली हो लेकिन भविष्य में आने वाली महामारियों से लड़ने में सक्षम होने से हम अभी भी बहुत दूर हैं। हम इस वायरस की दूसरी और तीसरी लहर में हैं लेकिन हम अभी भी इसका सामना करने और इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in