corona-infection-cases-rise-in-melbourne-third-lockdown-begins
corona-infection-cases-rise-in-melbourne-third-lockdown-begins

मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, तीसरा लॉकडाउन शुरू

कैनबरा, 12 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण शुक्रवार से तीसरा लॉकडाउन शुरू होगा। विक्टोरिया के प्रीमियर डैनिएल एंड्रीयूज ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण विक्टोरिया राज्य में लॉकडाउन किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट भी होंगे लेकिन इनमें कोई भी दर्शक नहीं होगा। वह फ्लाइट्स जो पहले से ही उड़ान भर चुकी हैं उन्हें मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की अनुमति होगी। हालांकि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल और सभी प्रकार के व्यापार बंद रहेंगे। इसके साथ ही लोगों को घरों पर रहने का आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की शुरुआत रात 11 बजकर 59 मिनट से होगी और बुधवार तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले ब्रिटिश वेरिएंट के 13 मामले एयरपोर्ट पर सामने आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in