corona-cases-increase-in-south-africa-ban-on-alcohol
corona-cases-increase-in-south-africa-ban-on-alcohol

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना मामले बढ़े, शराब पर रोक

जोहांसबर्ग, 31 मार्च (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर के मद्देनजर और कोरोना के मामलों में बढोतरी के कारण शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।  दरअसल ईस्टर को देखते हुए लोग एक साथ एकत्रित होने की योजना बनाते हैं। इससे कोरोना के खतरे बढ़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने घोषणा की है कि लोगों के लापरवाहीपूर्ण व्यवहार को देखते हुए शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन शराब नहीं बेची जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किय़ा कि घरों पर ही समारोह आयोजित करना बेहतर है।   राष्ट्रपति ने फार्मा कंपनी एस्पेन की सराहना की है, जिसने ईस्टर्न केप प्लांट में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन विकसित करने के लिए उत्पादन प्लांट लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह विश्व के बेहतर उत्पादन प्लांट में से एक है।   हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in